शिमला-22 मई. हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HPSEDC) को अपनी 110वीं निदेशक मंडल बैठक (27 मार्च 2025) में प्रवासी रोजगार भर्ती सेवाओं को शुरू करने की स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति के अनुसार, HPSEDC ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भर्ती एजेंट लाइसेंस हेतु अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, ताकि विदेशों में श्रमिकों की भर्ती का कार्य कानूनी और विनियमित रूप से किया जा सके।
22 मई 2025 को, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने HPSEDC के बुनियादी ढांचे, दस्तावेज़ों और प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने प्रस्ताव को संतोषजनक पाया और लाइसेंस प्रदान करने की अनुशंसा के लिए अपनी स्वीकृति दी। यह भर्ती एजेंट लाइसेंस प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
पंजीकरण पूरा होने के बाद, HPSEDC हिमाचल प्रदेश के नौकरी चाहने वालों को वैध अंतरराष्ट्रीय भर्ती एजेंसियों तक पहुंच प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पहल पारदर्शिता, सुरक्षा और सभी कानूनी नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए रोजगार अवसरों को बढ़ाएगी और अनियंत्रित प्रवासन से उत्पन्न जोखिमों को कम करेगी।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HPSEDC) के प्रबंध निदेशक डॉ. वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रयास राज्य के श्रमिकों को सशक्त बनाने और हिमाचल प्रदेश की कार्यबल को वैश्विक स्तर पर बेहतर अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।