शिमला-12 अगस्त. 16 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर्व पर जहां सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अवकाश रहता है तो उसी दिन देशभर के बैंकों में अवकाश नहीं रहेगा। जन्माष्टमी पर्व पर बैंकों में अवकाश को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू)ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है। फोरम ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के तहत 16 अगस्त, 2025 को जन्माष्टमी के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
यूएफबीयू ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने वाले एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार जन्माष्टमी को 2025 की अवकाश अधिसूचना में नजरअंदाज कर दिया गया था। वे भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता को मान्यता देने और उसका सम्मान करने के लिए इस अवकाश की वकालत करते हैं। अवकाश देने से बैंकरों को अपने परिवार और समुदाय के साथ त्योहार मनाने का अवसर मिलेगा।