शिमला-05 मई. स्टेट बैंक आफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के चुनाव में पंकज पॉल डिप्टी महासचिव निर्वाचित हुए हैं। एसोसिएशन के चुनाव में प्रदेशभर के बैंकों में कार्यरत एक हजार से अधिक अधिकारियों ने मतदान किया। इस चुनाव में पंकज पॉल ने दिनेश शर्मा को 68 वोटों से हराया। पंकज पाल को जहां 538 वोट मिलें वहीं दिनेश शर्मा को 470 वोटों से मत मिले।
बता दें कि पंकज पॉल जिला सोलन के अर्की तहसील की ग्राम पंचायत डुमैहर के कोट गांव से सम्बन्ध रखते हैं । पॉल वर्तमान में लाहौल स्पिति जिला में अग्रणी बैक एस.बी.आई में बतौर प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।
उधर,महासचिव पद पर निर्वाचित होने के बाद पंकज पॉल ने बताया कि वे कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों और बैंक की नई नई योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे।