नई दिल्ली-21 अप्रैल. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में यह जानकारी साझा की है कि वह महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के तहत ₹10 और ₹500 के ताज़ा डिज़ाइन वाले बैंक नोट जारी करने जा रहा है। इन नए नोटों पर वर्तमान गवर्नर के हस्ताक्षर अंकित होंगे और इन्हें मौजूदा मौद्रिक ढांचे में सम्मिलित किया जाएगा। यह कदम देश की मौद्रिक प्रणाली को और अधिक सुरक्षित, आधुनिक और विश्वसनीय बनाने के प्रयासों का हिस्सा है।आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से प्रचलित ₹10 और ₹500 के सभी पुराने नोट वैध रहेंगे और उनका उपयोग पूर्ववत जारी रहेगा। इसका मतलब यह है कि नागरिकों को पुराने नोटों को लेकर किसी भी तरह की उलझन या चिंता की आवश्यकता नहीं है। नए नोटों में सुरक्षा मानकों को बेहतर किया गया है, जिससे नकली नोटों की समस्या पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही इन नोटों की डिज़ाइन और तकनीकी विशेषताएं लेन-देन की प्रक्रिया को और अधिक सहज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने में मदद करेंगी।
बता दें कि RBI समय-समय पर इस प्रकार के अपडेट करता रहता है, ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर तकनीकी रूप से प्रतिस्पर्धी बनी रहे और वित्तीय प्रणाली में लोगों का विश्वास बना रहे। इस नई पहल से न केवल मुद्रा प्रणाली को मज़बूती मिलेगी, बल्कि आम जनता को भी लेन-देन में एक नया स्तर का भरोसा और सुविधा प्राप्त होगा।