शिमला-10 मार्च. प्रदेश सरकार ने IPS इल्मा अफरोज को लाहुल स्पिति का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। इससे पहले वह SP बद्दी के पद पर तैनात थीं लेकिन हाईकोर्ट के आदेशों के कारण सरकार उनकी ट्रांसफर नहीं कर पा रही थी। अब मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने उनके स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए हैं जिससे एसपी कुल्लू गोकुलचंद कार्तिकेन को लाहौल-स्पीति के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। IPS इल्मा अफरोज की नियुक्ति को लेकर विवाद तब गहराया जब सुच्चा सिंह नामक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें SP बद्दी बनाए रखने की मांग की। हालांकि, राज्य सरकार ने कोर्ट में यह दलील दी कि इल्मा ने स्वयं बद्दी से ट्रांसफर की अपील की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने इल्मा की ट्रांसफर पर लगी रोक हटा दी। इल्मा अफरोज का नाम स्थानीय विधायक राम कुमार चौधरी से विवाद के कारण चर्चा में आया था। बीते वर्ष 6 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद इल्मा अचानक लंबी छुट्टी पर चली गई थीं। इसके बाद सरकार ने SP बद्दी का अतिरिक्त कार्यभार विनोद कुमार को सौंप दिया था। इल्मा लगभग 40 दिनों की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटीं, लेकिन उन्होंने SP बद्दी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बजाय सीधे पुलिस मुख्यालय में जॉइनिंग दी। इसके बाद से वह वहीं तैनात थीं। अब सरकार ने उन्हें लाहौल-स्पीति का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इल्मा अफरोज और बद्दी विधायक के बीच टकराव ही उनके बद्दी से ट्रांसफर की मुख्य वजह बना। अब देखना यह होगा कि अति दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले लाहौल-स्पीति में उनकी नई भूमिका कैसी रहती है और वे वहां भी सख्त कार्यशैली अपनाती हैं।