शिमला, 31 मार्च : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां एक मरीज के तीमारदार का एप्पल आईफोन चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शिमला जिला के चौपाल निवासी देवांश अपने पिता की देखभाल के लिए 21 मार्च से IGMC शिमला में मौजूद थे जहां उनके पिता भर्ती हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च की रात जब वह अपने पिता के पास सो रहे थे तो उसी दौरान किसी ने उनका एप्पल आईफोन चोरी कर लिया। सुबह उठने पर जब उन्होंने अपनी जेब में फोन नहीं पाया, तो उन्हें शक हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनका मोबाइल चुरा ले गया है। पीडित ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोर का सुराग मिल सके। बता दें कि इससे पहले भी आईजीएमसी में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शिमला पुलिस ने अस्पताल में मौजूद तीमारदारों और मरीजों से सावधानी बरतने की अपील की है।