शिमला-29 अगस्त.: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के10वें दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने HRTC पेंशनरों/ कर्मचारियों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मानसून सत्र में सतपाल सत्ती ने HRTC कर्मचारियों के पेंशन में हो रही देरी को लेकर सवाल सदन में सवाल पूछा था. इस पर हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा है कि, HRTC पेंशनरों/ कर्मचारियों के खाते में आज पेंशन की राशि आएगी. उन्होंने कहा कि HRTC में हर महीने कर्मचारियों को पेंशन और वेतन दिया जा रहा है.इससे पहले गुरुवार, 28 अगस्त को मानसून सीजन की शुरुआत से जारी भारी बारिश से मची तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर सदन में पेश किए गए प्रस्ताव का विपक्ष ने भी समर्थन किया.