मंडी-15 जनवरी. धर्मपुर में पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालक की मौत के मामले में निगम प्रबंधन की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है। जांच में कई खुलासे हुए हैं। डीएम मंडी की ओर से निगम के प्रबंध निदेशक को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में मृत चालक का सर्विस रिकॉर्ड खंगाला गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार चालक ने 3 जून 2024 को एचआरटीसी के धर्मपुर यूनिट में ज्वाइंनिंग दी थी। इस तिथि से लेकर 3 जनवरी 2025 तक चालक 72 दिन छुट्टी पर था। 7 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच चालक ने 28 दिन की छुट्टी ली थी। वहीं 7 जनवरी को बस अड्डा इंचार्ज धर्मपुर से 5 दिन की छुट्टी मांगी थी लेकिन चालक बिना छुट्टी मंजूर करवाए छुट्टी पर रहे। उक्त चालक की कई बार लापरवाही से गाड़ी चलाने और नियमों की उल्लघंना करने पर अनुशासनात्मक जांच बिठाई गई थी।निगम प्रबंधन ने रिपोर्ट में पाया कि चालक संजय कुमार धर्मपुर यूनिट में सेवाओं के दौरान 30 फीसदी समय छुट्टी पर रहा।
प्रारंभिक रिपोर्ट ने निगम ने पाया कि चालक संजय कुमार रामपुर यूनिट में सेवाओं के दौरान शराब पीने और लापरवाही से बस चलाने के मामले में सस्पेंड रह चुका था। निगम की पॉलिसी के अनुसार चालक की सेवाएं बहाल होने के बाद उसको धर्मपुर यूनिट भेज दिया गया। जांच में प्रबंधन ने चालक के वेतन रिकॉर्ड की भी जांच की।
चालक संजय कुमार को दिसंबर तक वेतन जारी किया गया था। एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि डीएम मंडी की ओर प्रारंभिक जांच पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि चालक 3 जून 2024 के बाद 3 जनवरी 2025 तक 72 दिन की छुट्टी पर थे। वहीं जांच में अन्य बातें भी सामने आई हैं। मामले की जांच अभी जारी है।