शिमला-28 सितंबर. HPU के शहीद भगत सिंह छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर किन्नाैर के छात्र की मौत हो गई। मृतक HPU में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। मृतक छात्र की पहचान अखिल के रूप में हुई है। रात को ही हादसे की सूचना मिलने पर छात्र को अस्पताल लाया गया । यहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। HPU के चीफ वार्डन आरएल जिंटा ने हादसे की पुष्टि की है। शव का IGMC शिमला में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके बाद शव को परिजनों को साैंप दिया जाएगा।