शिमला-22 जून.HPU की पीएचडी कोर्स की परीक्षाएं जुलाई में होंगी। इन परीक्षाओं के लिए तीस जून तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। तय तिथि के बाद शोधार्थियों को विवि के नियमों के अनुसार परीक्षा फार्म के साथ लेट फीस देनी होगी। 30 जून तक विवि के सहायक कुलसचिव एग्जामिनेशन-टू के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। ऑनलाइन परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट nexams.hpushimla.in पर उपलब्ध हैं। परीक्षा फार्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ सहायक कुलसचिव एग्जाम टू के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। ऑनलाइन परीक्षा फार्म की वेरिफिकेशन पात्रता के लिए तय शर्तों, विभागाध्यक्ष या संस्थान के निदेशकों की हाजिरी की वेरीफिकेशन के बाद ही स्वीकार किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय ने नेट की परीक्षा की तिथियों के पीजी परीक्षाओं के साथ क्लैश को देखते हुए उठाई मांग को देखते हुए विवि ने एमए योगा, एमएड और बैचलर ऑफ लाइनब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस की परीक्षा तिथि बदली है। सीबीसीएस के तहत एमए योग की चौथे सेमेस्टर की 27 जून को होने वाली डाइट एंड न्यूट्रिश्यिन परीक्षा अब 11 जुलाई को 9 से 12 बजे होगी। सीबीसीएस के तहत एमएड तीसरे सेमेस्टर की इंक्यूसिव एजूकेशन की 27 जून को होने वाली परीक्षा अब 30 जून को दो से पांच बजे के सत्र में होगी। सीबीसीएस के तहत बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन साइंस की 26 जून को निर्धारित मैनेजमेंट ऑफ लाइब्रेरी इंफारमेशन सेंटर न्यू सिलेब्स कोर की परीक्षा अब दो जुलाई को होगी। इसके अलावा शेष परीक्षाओं का शेड्यूल वही रहेगा।
HPU नेट की परीक्षा और एमए अंग्रेजी की परीक्षाओं की तिथि के क्लैश को देखते हुए एमए अंग्रेजी 27 जून की मॉर्डन ब्रिटिश ड्रामा की परीक्षा की नई तिथि एक जुलाई तय की है। यह परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों में होगी।