Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
HomeUncategorizedBreaking: HPTDC के होटलों में HPU के छात्रों व कर्मचारियों को ठहरने...

Breaking: HPTDC के होटलों में HPU के छात्रों व कर्मचारियों को ठहरने पर मिलेगी 15-20 फीसदी छूट, MOU साइन

शिमला-20 सितंबर.HPTDC के होटलों में अब HPU के छात्रों व कर्मचारियों को ठहरने पर 15 से 20 फीसदी की छूट मिलेगी। ऐसा पर्यटन विकास निगम व HPU के बीच साइन हुए समझौता ज्ञापन के चलते हुआ है। HPTDC व HPU अब मिलकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। विवि में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण और इंटर्नशिप की सुविधा देगा। यही नहीं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और अधिकारियों, अभिभावकों को पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने और हर तरह की दी जा रही सुविधाओं में 15 से 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी। विश्वविद्यालय पहचान पत्र या प्राधिकृत पत्र दिखाने पर यह छूट एचपीडीसी की वेबसाइट पर दी जाने वाली दरों के अनुरूप दी जाएगी। यह सब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के बीच शुक्रवार को विवि में साइन किए गए एमओयू के तहत होगा। इस करार के अनुसार बैनर/स्टैंडी आदि प्रदर्शित कर सकेंगे तथा एक-दूसरे के नाम और लोगो का उपयोग पत्र-मुख, साइन बोर्ड एवं प्रचार सामग्री में कर सकेंगे। इस समझौते से विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को लाभ होगा। विशेष छूट मिलने से अध्यापक, कर्मचारी और छात्र राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों का किफायती दरों पर घूमने और ठहरने का आनंद ले सकेंगे। इससे प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी।

समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव ज्ञान सागर नेगी तथा एचपीटीडीसी की ओर से सहायक महाप्रबंधक हर्ष वर्धन चौहान ने हस्ताक्षर किए। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बीच साइन हुए समझौता ज्ञापन के बाद अब विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज में संचालित किए जा रहे बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम), मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट जैसे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कोर्स के विद्यार्थियों को विवि डिग्री के लिए आवश्यक इंटर्नशिप और प्रशिक्षण की सुविधा भी निगम दे सकेगा। छात्र इसके लिए सीधे पर्यटन विकास निगम के होटलों में जा कर इस व्यावसायिक कोर्स को पूरा कर रोजगार के लिए तैयार होंगे, इससे उनकी आकर्षक रोजगार पाने की संभावनाएं सरकारी और निजी क्षेत्र में और प्रबल होंगी। यही नहीं विश्वविद्यालय में पर्यटन विकास निगम के हिमाचली व्यंजनों के फूड फेस्टिवल व म्यूजिक फेस्ट जैसे बड़े आयोजनों में एचपीयू और एचपीटीडीसी मिलककर कार्य करेंगे, जिससे दोनों को इसका लाभ मिलेगा। यहीं नहीं एचपीयू में भविष्य में एचपीटीडीसी अपने रेस्तरां और कैफेटिरिया आदि को संचालित करने को भी आगे आ सकता है। निगम और एचपीयू का प्रचार-प्रसार भी होगा।

पर्यटन विकास निगम और एचपीयू के बीच हुए एमओयू से विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज में संचालित किए जा रहे बीएचएम कोर्स के हर साल भरे जाने वाली 40 सीटों, पांच वर्षीय एकीकृत टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स (एफवाईसीटीटीएम) के 30 के बैच और मास्टर इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (एमटीटीएम ) की तय 45 सीटों पर हर सत्र में प्रवेश लेने वाले और पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण और इंटर्नशिप की सुविधा मिलेगी, इससे उनको बेहतर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img