हमीरपुर-30 मई. हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में लंबे अंतराल के बाद नई व्यवस्था के साथ पहली बार भर्तियों का प्रोसेस शुरू हो गया है। अभ्यर्थी गुरुवार मध्यरात्रि यानी 12 बजे के बाद ऑनलाइन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि राज्य चयन आयोग ने टीजीटी के तीनों फॉर्मेट के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था लेकिन ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस अब शुरू हुआ है। आयोग के मुताबिक टीजीटी के लिए तीन जुलाई, 2025 तक आवेदन करने की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन इससे पहले ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन से अभ्यर्थियों को निकलना पड़ेगा। जब तक ओटीआर नहीं होगा, तब तक कोई भी अभ्यर्थी किसी भी कैटेगिरी के लिए जारी होने वाले विज्ञापन के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।
राज्य चयन आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि ओटीआर के लिए राज्य चयन आयोग ने पोर्टल पर 17 मई से व्यवस्था कर रखी है। अभी तक 13 दिनों में लगभग 23 हजार युवाओं ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन अब शुक्रवार से टीजीटी के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही। राज्य चयन आयोग अपनी पहली भर्ती करने जा रहा है, ऐसे में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इनमें एक बदलाव फीस के मामले में भी हुआ है, जिसे बकायदा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आवेदन के नए फीस स्ट्रक्चर में सामान्य वर्ग के लिए 400 और रिजर्व कैटेगरी के लिए 325 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, लेकिन महिलाओं को फीस में पिछली सरकार के समय दी गई छूट जैसी सुविधा इस बार नहीं होगी।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कोई भी अभ्यर्थी जिसे आवेदन या ओटीआर से संबंधित किसी तरह की दिक्कत आती है तो वह 01972-222204 पर सुबह दस से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकता है। यहां आयोग का कर्मचारी अभ्यर्थी की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध रहेगा।