शिमला- 23 मई. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) के आठ अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने जारी किए हैं। ये प्रमोशन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिफारिशों के आधार पर किए गए हैं, जिन्होंने दो माह पूर्व शिमला के पीटरहॉफ में इन अधिकारियों का इंडक्शन किया था।
प्रदेश में IAS के प्रमोशन कोटे के तहत 7 पद रिक्त थे, लेकिन UPSC ने जोन ऑफ कंसीडरेशन में 8 अधिकारियों को रखा और सभी को प्रमोशन दे दी गई। हालांकि, हिमाचल हाईकोर्ट में इस प्रक्रिया से संबंधित मामला लंबित है, इसलिए इन्हें प्रोबेशन आधार पर पदोन्नति दी गई है।
प्रमोट हुए HAS अधिकारी
डॉ. मधू चौधरी,मनोज कुमार, प्रभा राजीव, सतीश कुमार शर्मा,आशीष कुमार कोहली,जितेंद्र सांजटा, वीरेंद्र शर्मा,हेमिस नेगी इनमें से कई अधिकारी विभिन्न जिलों में उपायुक्त, निदेशक और विशेष सचिव के पदों पर कार्य कर चुके हैं। प्रमोशन से अब उन्हें केंद्र या राज्य सरकार में वरिष्ठ प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपी जा सकेंगी।