शिमला-01 अक्टूबर.करीब एक सप्ताह बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वस्थ हो गए हैं. स्वास्थ्य लाभ के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का गांधी जयंती के दिन हरियाणा जाने का कार्यक्रम है. वह हरियाणा के बरवाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे बाद में उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी है. कांग्रेस की तरफ से जारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे के शेड्यूल के अनुसार वे कल यानी बुधवार को सुबह आठ बजे सड़क मार्ग से बरवाला जाएंगे. वहां एक चुनाव सभा के बाद हेलीकॉप्टर से दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली में हिमाचल भवन में उनका रात्रि प्रवास रहेगा. वे तीन अक्टूबर को दिल्ली में ही कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगे फिर वह गुरुवार को रात्रि ठहराव दिल्ली में ही करेंगे. उसके बाद संभवत शिमला वापस आएंगे. इस दौरान आलाकमान से भी उनकी मुलाकात संभव है. फिलहाल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वस्थ हैं और रेस्ट के बाद सक्रिय रूप से काम शुरू करेंगे.
बता दें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मंगलवार रात 24 सितंबर को तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें देर रात इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया था. वहां उनकी कुछ जरूरी जांच की गई और रिपोर्ट ठीक आने के बाद सीएम को ओक ओवर भेज दिया गया था.डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी थी. इसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ओक ओवर से ही अपना कामकाज कर रहे थे. अफसर भी फाइलें लेकर ओक ओवर जा रहे थे. अब सात दिन का रेस्ट करने के बाद सीएम सुक्खू स्वस्थ हैं और हरियाणा जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. अचानक बीमार होने के बाद वह जेएंडके प्रचार के लिए नहीं जा पाए थे. डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी थी. इसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ओक ओवर से ही अपना कामकाज कर रहे थे. अफसर भी फाइलें लेकर ओक ओवर जा रहे थे. अब सात दिन का रेस्ट करने के बाद सीएम सुक्खू स्वस्थ हैं और हरियाणा जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. अचानक बीमार होने के बाद वह जेएंडके प्रचार के लिए नहीं जा पाए थे.