शिमला-07 दिसंबर. अक्सर मोबाइल फोन या फिर मोबाइल चार्जर के फटने के मामले सामने आते हैं. जो कई बार जानलेवा भी साबित होते हैं. ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिले से सामने आया है. कुल्लू की लग घाटी में एक युवक के हाथ में मोबाइल को चार्ज करने वाला पावर बैंक फट गया. वहीं, इस दुर्घटना से युवक का हाथ बुरी तरह से जल गया. युवक को पहले इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए IGMC शिमला के लिए रेफर कर दिया.
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि लग घाटी के रहने वाले धीर बांकुरे (उम्र 20 साल) ने पावर बैंक को चार्जिंग पर लगाया हुआ था. जब रात के समय वो अपने पावर बैंक को चार्जिंग से निकालने लगा तो उसमें अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते युवक का हाथ बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. जिसके बाद युवक के हाथ में पट्टी की गई और इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने युवक को आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर कर दिया.