Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeताजा खबरBreaking: 1088 पदों पर पुलिस जवानों की भर्ती के लिए शेड्यूल जारी,देखें...

Breaking: 1088 पदों पर पुलिस जवानों की भर्ती के लिए शेड्यूल जारी,देखें यहां

शिमला-28 जनवरी. हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1088 पद भरे जा रहे हैं। सोमवार को 10 जिलों के लिए टेस्ट का शेड्यूल जारी किया गया था। वहीं, मंगलवार को ऊना और चंबा जिले के लिए भी ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। नॉर्थ रेंज में आने वाले ऊना जिले में 11 से 15 फरवरी तक पुलिस लाइन ग्राउंड झलेड़ा और चंबा में 13 से 20 मार्च तक पुलिस लाइन ग्राउंड चंबा में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट लिए जाएंगे। युवा खेल एवं सेवाएं के अधिकारी व कोच इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। आईजी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग व पुलिस भर्ती बोर्ड अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर की ओर से यह शेड्यूल जारी किया गया है। सभी जिलों में 28 मार्च तक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बता दें कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 1088 पदों में से 708 पद पुरुषों और 380 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। लोकसेवा आयोग के माध्यम से भर्ती परीक्षा होने जा रही है। इसको लेकर 1,27,770 लोगों ने आवेदन किया है। 11 से 20 फरवरी तक सिरमौर, 25 फरवरी से 6 मार्च तक सोलन, 11 मार्च से 22 मार्च शिमला और 27 मार्च से 28 मार्च तक किन्नौर में चलेगी। सिरमौर के नाहन चौगान में ग्राउंड टेस्ट होगा, सोलन के लिए पुलिस लाइन सोलन में 9275 उम्मीदवार, शिमला के लिए पुलिस लाइन भराड़ी में 12,795 उम्मीदवार और किन्नौर के लिए मिनी स्टेडियम कल्पा में 1350 उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img