शिमला-16 नवंबर. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही नादौन व जाबली को नगर परिषद, संधोल, धर्मपुर, बड़सर, भोरंज, बगांणा व कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया। इन्हें अब पांच हजार रुपये मिलेंगे।
इसके साथ ही 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा। इससे बुजुर्गों को पांच लाख प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। एकल नारी, विधवाओं को मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत 50 हजार रुपये के किराये पर ई-टैक्सी को सरकारी विभागों के साथ अटैच किया जाएगा। इसमें टैक्सी खरीदने के लिए 50 फीसदी अनुदान मिलेगा। 40 फीसदी बैंक से लोन मिलेगा, जबकि 10 फीसदी राशि टैक्सी मालिक को अदा करनी होगी। मंत्रिमंडल ने हमीरपुर मेडिकल काॅलेज के लिए 30 पद सीनियर रेजिडेंट डाॅक्टरों के सृजित कर भरने की मंजूरी दी। इसके अलावा 326 पद और स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणियों के 28 पद स्वीकृत किए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग में 25 सहायक आबकारी एवं काराधान अधिकारी के सृजित कर व भरने की मंजूरी दी। 10 पद राज्य चयन आयोग के लिए मंजूर किए गए हैं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह व जगत सिंह नेगी ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी।