सोलन-23 अप्रैल. सोलन जिला में एक युवक पर एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2023 में उसकी सोशल मीडिया पर एक युवक से पहचान हुई थी, जिसका नाम मुकुल बताया गया है। दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी और बात शादी तक पहुंच गई। युवक ने सोलन के देऊंघाट क्षेत्र में अपने किराए के कमरे में युवती को मिलने के लिए बुलाया और वहीं पर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का आरोप है कि नवंबर 2024 में वह गर्भवती हो गई। जब उसने यह जानकारी मुकुल को दी, तो युवक ने साफ तौर पर मना कर दिया कि यह बच्चा उसका नहीं है। इसके बाद उसने युवती को धमकाना और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला थाना सोलन में इस मामले को लेकर पहले मटौर (पंजाब) थाना से जीरो एफआईआर के जरिए केस स्थानांतरित किया गया था। अब सोलन पुलिस ने मुकुल को देऊंघाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से जिला चंबा का निवासी है।