सोलन-25 जनवरी. सोलन में खौफनाक हत्याकांड का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को शिकार खेलते समय गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई। शख्स की मौत होते ही गोली चलाने वाले दो व्यक्तियों ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए एक ऐसा खेल रचा जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। गोली मारने वाले दोनों व्यक्तियों ने मृत व्यक्ति के सिर और धड़ को अलग कर एक रहस्यमयी गुत्थी की तरह छुपाकर सिर को सोलन से सिरमौर लेकर जला दिया जबकि धड़ को सोलन ही छोड़ गए। इस रूह कंपा देने वाले हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब सोलन पुलिस ने दोनों व्यक्तियों की मोबाईल लोकेशन उसी जगह मिली जहां ये हत्याकांड हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दिनांक 24-01-2025 को यशपाल निवासी सपरून तहसील व जिला सोलन ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 18-01-2025 को इनका साला सोमदत उर्फ सोनू निवासी गाँव पलहेच डाकखाना नारग तहसील पच्छाद जिला सिरमौर उम्र 38 वर्ष इनके घर आया था, क्योंकि इनकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। दिनाक 21-01-2025 को इनका साला सोमदत उर्फ सोनू घर के साथ लगते जंगल की तरफ यह कहकर गया था कि यह लकडियां लाने जा रहा है परन्तु यह उसके पश्चात वापिस न लौटा। उसी शाम को सोनू ने इनकी बेटी को फोन करके बतलाया कि यह थोड़ी देर में आ जायेगा । परन्तु सोनू फोन करने के काफी समय पश्चात भी जब घर न लौटा तो इन लोगों ने उसे फोन किया परन्तु उसका फोन स्विच ऑफ था। जिसके पश्चात इन लोगों ने सोमदत की तलाश अपने स्तर पर जंगल में की परन्तु उसका कोई पता न चला। जिस पर इन लोगों ने दिनांक 23-01-2025 को थाना सदर सोलन में सोमदत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई I जिसमे पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा तत्पतरता से कार्यवाही करते हुये प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई । स्थानीय वासियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को बतलाया कि दिनाक 21-01-2025 को शाम के समय इन्होने दो अन्य लोगों को भी उसी जंगल की तरफ़ जाते देखा जिनकी पहचान वहाँ वाटर पम्प हाउस पर काम करने वाले भुट्टो राम व सुल्तानपुर निवासी संदीप उर्फ़ अजय के तौर पर हुई जिनको शिकार करने के लिये जंगल की तरफ जाते हुए देखा गया था । जबकि सोनू भी अपने जीजा के पड़ौसी के घर से बन्दूक लेकर जंगल की तरफ गया था।
शिकायतकर्ता यशपाल ने अपनी उपरोक्त शिकायत में शक जाहिर किया था कि भुट्टो व संदीप उर्फ़ अजय ने इनके साले सोमदत उर्फ सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना सदर सोलन में मर्डर की धारा में पंजीकृत किया गया ।
जाँच के दौरान पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की दिनाक 21-01-2025 की सीडीआर टावर लोकेशन का विशलेषण किया गया, जिसके आधार पर इन दोनों व्यक्तियों को ट्रेस करके इनसे पूछताछ अमल में लाई गई । जिस पर पाया गया कि इन दोनों व्यक्तियों ने पुलिस टीम को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया।
जाँच में पाया गया कि भुट्टो राम और संदीप सोलन के साथ लगते जंगल सुमति में शिकार खेलने गये थे। ये दोनों अपनी-2 गाड़ियाँ सड़क के किनारे खड़ी करके जंगल में चले गये। ठीक उसी समय सोमदत उर्फ सोनू भी शिकार खेलने के लिये अपने जीजा के पडोसी की बन्दूक लेकर उसी जंगल में गया हुआ था।शिकार के दौरान संदीप उर्फ अजय ने अपनी बन्दूक से गोली चला दी जो दुसरी तरफ शिकार खेल रहे व्यक्ति के सिर पर लग गई जिससे उसकी मौका पर ही मौत हो गई।इस वारदात के उपरांत दोनो आरोपीयौ ने साक्ष्यों को मिटाने की नीयत से मृतक की लाश को अपने साथ रखे प्लास्टिक के कटटे में डाल दिया। लाश को ये दोनों अपनी गाड़ी में सिरमौर जिला के वासनी जंगल में एक गुफा में ले गये । जाने से पहले इन दोनों आरोपियों ने अपने-2 मोबाईल फोन एक गाड़ी में ही रख दिय थे ताकि इनकी लोकेशन को पुलिस द्वारा ट्रेस न किया जा सके।उसके उपरांत गुफा में रात को ही इन दोनों ने मृतक सोमदत उर्फ सोनू की गर्दन को दराट से काटकर धड़ से अलग कर दिया तथा गुफा में ही धड़ को आग लगाकर मृतक के सिर को अपने साथ लेकर वहां से वापिस आ गये। ताकि मृतक के शव की पहचान ना की जा सके।
आरोपियों ने मृतक सोमदत उर्फ सोनू के सिर को सुलतानपुर के जंगल में ले जाकर आग लगाने के बाद जमीन में गाड़ दिया। आरोपियों ने मृतक के मोबाईल फोन को भी तोड़कर फेंक दिया था तथा मृतक की बन्दुक को भी छुपा दिया था।
पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा मृतक सोमदत उर्फ़ सोनू के धड तथा गर्दन को आरोपियों द्वारा वासनी जंगल की गुफा (जिला सिरमौर) व सुल्तानपुर (जिला सोलन) के जंगल में जिस जगह पर छुपाया गया था उन स्थलों की शिनाख्त कर ली गई है । जिनका फॉरेंसिक टीम जुंगा के साथ निरीक्षण किया जा रहा है।आरोपी संदीप ने मृतक की बंदूक को अपने घर के पास ही छुपा दिया था जो आरोपी संदीप की निशानदेही पर उसके घर के पास से मृतक की बंदूक को बरामद कर लिया गया है ।आरोपियों ने मृतक को सोमदत्त उर्फ सोनू बतलाया है और अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
*उपरोक्त दोनों आरोपियों भुट्टो राम पुत्र हरिराम निवासी रिहूँ पदमोल डा०वार बोहली तहसील व जिला सोलन उम्र 49 वर्ष तथा सन्दीप कुमार पुत्र धनी राम निवासी गांव व डाकखाना सुलतानपुर तह व जिला सोलन उम्र 41 वर्ष को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा पिछले कल रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त आरोपी सदीप उर्फ अजय की बन्दूक 12 बोर, जिन्दा कारतूस को भी जब्त कर लिया गया है । इन दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है जिन्हें आज माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। मृतक शव की शिनाख्त तकनीकी फॉरेंसिक जांच के आधार पर भी की जा रही है।