शिमला-24 जून.लंबे समय से खाली चल रहे प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) को नया अध्यक्ष मिल गया है। प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव व मुख्य सूचना आयुक्त रहे सेवानिवृत्त IAS अधिकारी आरडी धीमान प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के नया अध्यक्ष बनाया जबकि पूर्व IAS अमित कश्यप को सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं विदुर मेहता पहले ही सदस्य का कार्यभार संभाल चुके हैं। अब लंबे समय बाद रेरा में कोरम पूरा हुआ है।

बता दें कि प्रदेश हाईकोर्ट ने बीते 20 जून को रेरा के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति में देरी पर राज्य सरकार पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। अदालत ने लचर कार्यप्रणाली पर कड़ी फटकार भी लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि कार्यालय शिफ्ट करने की आड़ में नियुक्ति में टालमटोल तो नहीं की जा रही। खंडपीठ ने कड़े निर्देश दिए कि अगर 25 जून तक अध्यक्ष और सदस्य के नाम अधिसूचित नहीं किए तो इसके खिलाफ न्यायिक आदेश पारित करेंगे। कोर्ट की फटकार के बाद अब सरकार ने रेरा में नियुक्तियां कर दी हैं।