शिमला-24 जून. प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद आज राज्य के कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। ऊना,बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा और कांगड़ा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य में 25 जून से 27 जून तक बारिश होने का अनुमान है इस दौरान कुछेक स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश का अनुमान है। जबकि कुछेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा के अनुसार ऊना,बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा और कांगड़ा में इन्हीं दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोलन,सिरमौर ,शिमलाऔर मंडी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। 28 व 29 जून को मानसून में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी। लगातार हो रही बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम चल रहा है। सूबे के अधिकतर क्षेत्रों में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन सूबे के पौंटा साहब,ऊना और बद्दी में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है। जल्द ही इन क्षेत्रों में भी मानसून दस्तक देगा। संदीप शर्मा ने सिरमौर ,सोलन और शिमला में धूंध के चलते वीजीविलिटी कम रहेगी। इसलिए वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे ध्यान से वाहन चलाएं इसके अलावा नदी नालों व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जानें से बचें।