शिमला-18 अक्टूबर. सूबे के आठ जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 24 अक्तूबर तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार आज मंडी, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 22 और 24 अक्टूबर को भी कुछेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।
बता दें कि रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर लगातार दूसरे दिन बर्फ के फाहे गिरे। गुरुवार को भी यहां बर्फ के फाहे गिरे थे। हालांकि, कुल्लू और मनाली में मौसम दिनभर धूप खिली रही। अक्तूबर महीने का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है, ऐसे में ठंड बढ़ गई है। ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। शिमला में शुक्रवार को माैसम साफ बना रहा। वहीं, 22 अक्तूबर को मंडी, शिमला व सिरमाैर के कुछ स्थानों पर भी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दाैरान ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।