शिमला-10अगस्त. प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11 अगस्त से प्रदेश में मौसम एक बार फिर खराब रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 11 अगस्त से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, चंबा, कांगड़ा, मंडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 12 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, सिरमौर में येलो अलर्ट, जबकि चंबा, कांगड़ा, मंडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 13 अगस्त को ऊना, हमीरपु, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कांगड़ा, मंडी सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट है. 14 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, सोलन में येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 13 और 14 अगस्त को किन्नौर, लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब रहेगा. ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश की संभावना है.
सूबे में इस मानसून सीजन में बारिश ने खूब कहर मचाया है .20 जून से 9 अगस्त तक 219 लोगों की मौत हुई है, जबकि 315 लोग घायल हुए हैं. 37 लोग अभी भी लापता हैं. इस दौरान 107 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है. इसके अलावा बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 2,324 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 1,932 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस दौरान 1,591 पालतु पशुओं की मौत हुई है. अब तक नुकसान का कुल आंकड़ा 1988 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बारिश-भूस्खलन के चलते प्रदेश में अभी भी 362 सड़कें बंद हैं.