शिमला-04 सितंबर. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 सितंबर से 9 सितंबर तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आने वाले 4-5 दिनों तक कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला और बिलासपुर जैसे मध्य जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें भी गिर सकती हैं, लेकिन भारी बारिश जैसा खतरा अब नहीं है. ऊपरी हिमाचल के किन्नौर और लाहौल-स्पीति में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा. यहां केवल कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. निचले जिलों में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 7 और 9 सितंबर तक आसमान अधिकतर समय बादलों से ढका रहेगा. बीच-बीच में धूप निकल सकती है, लेकिन प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला बना रहेगा.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अभी भी पूरी तरह से लापरवाह न हों. पहाड़ी रास्तों पर सफर करते समय अलर्ट रहें. नदियों और नालों के पास जाने से बचें.



