शिमला-15 अप्रैल. प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक मंगलवार को पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में दो दिनों तक ऑरेंज अलर्ट होगा। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिला में दो दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इसके प्रभाव से राज्य के अनेक भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कुछ क्षेत्रों पर मेघगर्जन होगी, बिजली चमकेगी और तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से चल सकती हैं। इसके अलावा मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा तथा राज्य के निचले पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में हल्की वर्षा 18 से 20 अप्रैल के दौरान होने की संभावना है।
पूर्वानुमान में बताया गया है कि लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर 18 से 20 अप्रैल के बीच मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। कांगड़ा, शिमला, मंडी जिलों और चंबा व कुल्लू जिलों के शेष हिस्सों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर इन तीन दिनों में भारी बारिश हो सकती है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश बताई गई है। पर्यटन स्थलों पर भी बारिश होगी।
प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज के अलावा यलो अलर्ट भी दिया गया है। जिन इलाकों में यलो अलर्ट बताया गया है उनमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला है जहां पर बिजली चमकने के साथ तूफान और तेज हवाएं चलेंगी। 20 अप्रैल के बाद मौसम फिर से ठीक हो जाएगा और 23 अप्रैल तक ऊष्ण लहर चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।