शिमला-16 जनवरी. हिमाचल में आज मौसम से मिजाज बिगड़े गए हैं। बदले मौसम के चलते ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का क्रम जारी है और निचले इलाकों में रूक- रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज किन्नौर, लाहुल स्पीति, चंबा, शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी कर रखा है।शिमला के कुफ़री, नारकंडा और खड़ापत्थर में एक से डेढ़ इंच तक ताजा बर्फ गिरी। शिमला में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। धर्मशाला में बारिश हो रही है। धौलाधार की पहाड़ियों पर भी ताजा हिमपात हुआ है। लाहुल स्पीति के सिस्सू, अटल टनल में 2 इंच बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। पुलिस ने टूरिस्ट सहित लोकल लोगों से भी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए ऊंचे पहाड़ों पर नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान जिला चम्बा में सर्वाधिक 15.3 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं शिमला सीटी में 1.6 सेमी बर्फ़ रिपोर्ट की गई है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 जनवरी के बाद फिर एक पश्चिमी विक्षोभ के हिमाचल में दस्तक देने का भी अनुमान जताया।कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम विज्ञान को केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया था. बीती रात से प्रदेश के कई हिस्सों बारिश रिपोर्ट की जा रही है. इसके अलावा ऊंचाई और मध्य ऊंचाई वाले इलाकों मेंबर्फबारी भी दर्ज की गई है। जिला चम्बा में सर्वाधिक 15.3 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं शिमला सीटी में 1.6 सेमी बर्फ़ दर्ज की गई है।