शिमला-21 नवंबर. सूबे में सुखी ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग ठंड से कांप रहे हैं। कंपकंपाती ठंड अब जानलेवा भी बन रही है। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कड़ाके की ठंड के कारण शिमला में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ढली थाना अंतर्गत मशोबरा के मुंगर गांव में 60 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से यहां घूम रहा था और खुले में कम्बल के सहारे सो रहा था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। शिमला में ठंड से इस सीजन में यह पहली मौत है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।
राज्य में पिछले कई दिनों से सर्दी का प्रकोप देखा जा रहा है। सभी जिलों में रात का पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में चला गया है, वहीं कई शहरों में शून्य के आसपास रिकार्ड किया जा रहा है। पिछले लंबे समय से बादलों के न बरसने से सूखी ठंड के कारण लोग वायरल व जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। शिमला सहित अन्य जिलों में गुरूवार को भी गुनगुनी धूप खिली है, इससे लोगों को सर्दी से निजात मिल रही है। इस बीच अगले 24 घण्टों में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने गुरूवार को जारी ताज़ा पूर्वानुमान में लाहौल-स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा और चम्बा जिलों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार इन जिलों के ऊपरी इलाकों में 22 नवंबर को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फबारी हो सकती है। इससे राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का प्रकोप बढ़ जाएगा। विभाग ने 23 से 26 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। 22, 23 व 24 नवम्बर को बिलासपुर और मंडी में सुबह-शाम घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सम्भल कर वाहन चलाने की हिदायत दी गई है।