शिमला-07 जून. प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आज प्रदेश में तेज़ धूप छाई रहेगी . मौसम विभाग के मुताबिक न सिर्फ आज बल्कि 8 , 9, 10 और 11 जून को भी मौसम साफ बना रहेगा . इन दिनों तेज धूप और गर्मी पड़ने के आसार हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहा और शनिवार को भी धूप खिली है. प्रदेश में इस साल मानसून जून के आखिरी सप्ताह तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार मानसून सामान्य से चार प्रतिशत अधिक यानी 104 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. पिछले साल 27 जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी. अगर स्थितियां अनुकूल रहीं, तो इस साल भी लगभग इसी समय मानसून की आमद होगी.