शिमला-02 अक्टूबर. प्रदेश में 2 अक्टूबर को यानी आज सभी 3615 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक होगी. जिसके लिए 9 एजेंडे तय किए हैं. जिस पर ग्राम सभा की बैठक में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा अध्यक्ष की अनुमति से स्थानीय मुद्दों बैठक में चर्चा हो सकती है. ग्राम सभा में पंचायत प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य सभी भाग लेंगे. ये ग्राम सभा की बैठक संबंधित पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित होगी.बैठक में 9 एजेंडे अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस समर्थ, मनरेगा, नशा मुक्ति अभियान, वाटरशेड, स्वच्छता पखवाड़ा, स्वच्छ भारत मिशन, जन योजना अभियान व एड्स जागरूकता अभियान को शामिल किया गया है.आज सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा मनरेगा की शेल्फ रहेगी. ग्रामसभा में आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा के तहत लाखों की लाखों की शेल्फ डाली जाएगी. जिसमें मुख्य तौर पर जल संरक्षण और जल संचयन के तहत तालाब, नहर, चेक डैम आदि का निर्माण करना, भूमि विकास के तहत बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने, कैटल शेड, सेब सहित अन्य फलदार बागीचे आदि के कार्य किए जा सकते हैं. इन सभी तरह के कार्य के लिए ग्रामीणों का एक भी पैसा खर्च नहीं होगा. सरकार मनरेगा के तहत इन कार्यों को पूरा करने के लिए पैसा देगी. इसके साथ ग्रामीणों को घर द्वार रोजगार भी मिलेगा. जिसमें मनरेगा के तहत काम करने पर श्रमिकों को 300 रुपए की दिहाड़ी दी जाएगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने और लोगों को घर द्वार पर आजीविका की सुविधा देने के लिए मनरेगा योजना शुरू की गई है. इसके तहत ग्रामीण कुल 266 कार्य करके 100 दिन के रोजगार की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. जिसमें मुख्य तौर पर जल संरक्षण और जल संचयन के तहत तालाब, नहर, चेक डैम आदि का निर्माण करना, भूमि विकास के तहत बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने के लिए कार्य किया जा सकता है. सड़क निर्माण के तहत ग्रामीण सड़कों और संपर्क मार्गों का निर्माण करना. वहीं, मनरेगा में बागवानी और पौधारोपण, वनस्पति विकास के कार्य करके रोजगार प्राप्त किया जा सकता है. सूखा राहत कार्य में जलाशयों और नदियों की सफाई और गहरीकरण का कार्य, नहर और जल प्रबंधन के तहत सिंचाई नहरों का निर्माण और सुधार करना. गोदाम और शेड निर्माण के तहत अनाज भंडारण के लिए गोदाम और कृषि से संबंधित शेडों का निर्माण करना, आवास निर्माण कार्य, पशुओं के लिए गौशाला निर्माण कार्य, लघु सिंचाई कार्य व बाढ़ नियंत्रण कार्य आदि सहित मनरेगा में कुल 266 कार्य किए जा सकते हैं. जिसके लिए आज होने वाली ग्राम सभा में शेल्फ डाली जाएगी.