शिमला-19 अप्रैल. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मई के पहले सप्ताह में कुल्लू जिला के बागा सराहन का दौरा करेंगे। सीएम सुक्खू बागा सराहन में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम सुक्खू ऐसे पहले सीएम होंगे जो कुल्लू जिला आउटर सराज के अंतिम गांव बागा सराहन में एक दिन का रात्रि विश्राम करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सीएम सुक्खू एक ओर जहां लोगों की समस्याओं को घर द्वार पर सुनेंगे तो वहीं कुल्लू जिला के प्रसिद्ध पहाड़ी व्यंजनों सिद्दू,राजमाह चावल,कोदे की रोटी और अन्य पारंपरिक व्यंजन का लुत्फ लेंगे। सीएम सुक्खू अपने दौरे के दौरान बागा सराहन विश्लेउ जोत ब्राइडल पाथ का भी लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा अन्य कई योजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।

बता दें कि बागा सराहन एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते आजतक यह स्थल अपनी विश्व पटल पर स्थान नहीं बना सका है। लेकिन अब ऐसा मौका पहली बार मिला है जब प्रदेश के मुखिया बागा सराहन का दौरा करेंगे। बता दें कि मिल्कफेड के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बागा सराहन का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिन पहले सीएम से मिला था जिनके निमंत्रण के बाद सीएम सुक्खू ने अपना एक दिवसीय दौरा बागा सराहन का बनाया है जहां वे रात्रि विश्राम भी करेंगे। इससे पहले भी सीएम डोडरा क्वार और चौपाल के कुपवी में एक दिवसीय रात्रि विश्राम कर चुके हैं।