शिमला-22 नवंबर.सोशल मीडिया चैनल पर मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की छवि खराब करने के आरोप में साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की झूठी खबर प्रसारित कर सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। सोशल मीडिया पर सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोपी में साइबर क्राइम पुलिस थाना में केस दर्ज दिया है। साइबर सेल टीमें पता लगा रही है कि किसने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया पर किन-किन लोगों की इस पोस्ट को शेयर किया है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इस झूठी खबर फैलाने के पीछे किसका हाथ। साइबर सैल की जांच में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सोशल मीडिया में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की झूठी खबर प्रसारित कर सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।