रिकांगपिओ-07 नवंबर. किन्नौर के रुतरंग में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक पेशे से वकील थे और किसी काम से किन्नौर आए हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शिमला से अपनी कार में किन्नौर में किसी काम से आए थे। पहले दोनों युवकों के लापता होने की खबर दी गई थी। मगर बाद में पता चला कि दोनों हादसे का शिकार हो गए हैं।
सूचना के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि युवक कार लेकर सांगला से कड़छम की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वापस घर लौटते वक्त रुतरंग के पास उनकी कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे। पुलिस टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया, लेकिन दूसरे युवक का कोई पता नहीं चल पाया। अब पुलिस ने 24 घंटे के बाद दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया है।
मृतकों की पहचान तेजेंद्र नेगी और साहिल वर्मा के रूप में हुई है। दोनों युवक शिमला हाईकोर्ट में वकालत करते है। तेजेंद्र नेगी का शव बुधवार सुबह बरामद कर लिया गया था। जबकि, साहिल वर्मा का शव वीरवार सुबह खाई में पड़ा मिला है।