रिकांगपिओ-19जुलाई. सांगला सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सांगला रोड पर पलिंगचे नामक स्थान पर एक वाहन एचपी 06-0732 सडक़ से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।घटना के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे। इस दुर्घटना में चरन सिंह पुत्र इंद्र लाल गांव व डाकघर सांगला जिला किन्नौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्ञान कुमारी वाइफ ऑफ जोगिंद्र सिंह गांव रंगारी पोस्ट आफिस सराहन जिला शिमला उम्र 43 घायल हुई हैं। ज्ञान कुमारी का स्वास्थ्य उपचार सीएचसी सांगला में चल रहा है। पुलिस द्वारा मृतक चरन सिंह को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सांगला ले जाया गया है।