शिमला-19 जुलाई. राज्य सरकार ने PWD विभाग में 13 अधिशाषी अभियंताओं की ट्रांसफर कर अन्य डिविजन में नई नियुक्ति दी है। लोक निर्माण विभाग के सचिव की ओर से शनिवार को आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के मुताबिक अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार कटोच को नूरपुर से बदलकर PWD विभाग के चंबा डिविजन में लगाया गया है. इसी तरह इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता की जिला चंबा के पांगी डिविजन के लिए ट्रांसफर की गई है, वह पहले चीफ इंजीनियर मंडी जोन में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसके अलावा लोकेश चौहान को शिमला जिला के रोहड़ू डिविजन में नई तैनाती दी गई है। तमन्ना रानी का तबादला कर अब जिला सिरमौर के नाहन डिविजन की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं प्रदेश सरकार ने अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार की बिलासपुर जिला के झंडूता डिविजन के लिए ट्रांसफर की है। कृष्णकांत चौहान को सोलन जिला के अर्की डिविजन में का जिम्मा सौंपा गया है। राजेश कुमार शर्मा का कांगड़ा जिला के नूरपुर डिविजन के लिए तबादला किया गया है, वहीं ललित कुमार की ट्रांसफर जिला मंडी के तहत जंजैहली डिविजन के लिए की गई हैं। जिला मंडी के तहत पीडब्ल्यूडी डिवीजन जंजैहली में सेवाएं दे रहे रोशन लाल ठाकुर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर कांगड़ा जोन के कार्यालय में अपनी नई जिम्मेदारी को संभालेंगे, वहीं सतपाल सिंह को ट्रांसफर करके जिला चंबा के भरमौर डिवीजन का दायित्व दिया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के ईएनसी ऑफिस शिमला में सेवाएं दे रहे पुनीत शर्मा का तबादला मंडी जिला के तहत सुंदर नगर डिवीजन के लिए हुआ है, वहीं हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के ईएनसी ऑफिस शिमला में ही तैनात नीलम गुप्ता की ट्रांसफर शिमला जिला के कोटखाई डिवीजन के लिए की गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ऑफिस हमीरपुर जोन में सेवाएं दे रहे विजय कुमार को भरवाईं डिविजन का नया जिम्मा सौंपा गया है।