शिमला-20 अक्टूबर. प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली से पहले कई तोहफे दिए हैं। सरकार ने 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को कुल पेंशन बकाया की पूरी 22.50 फीसदी एरियर राशि का भुगतान किया जाएगा। एरियर का भुगतान अक्तूबर की पेंशन के साथ 28 अक्तूबर को किया जाएगा। इसके बाद अब 75 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके पेंशनरों शेष बकाया शून्य होगा। इन पेंशनरों की संख्या लगभग 30 हजार है। सरकारी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों(एआईएस सहित) को 1 जनवरी 2023 से देय चार फीसदी महंगाई राहत का भुगतान 1 अक्तूबर 2024 से मौजूदा दर 38 से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का फैसला लिया है। अतिरिक्त महंगाई राहत का भुगतान अक्तूबर की पेंशन के साथ किया जाएगा। जबकि 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 तक की अवधि के लिए महंगाई राहत के बकाया के भुगतान पर निर्णय समय आने पर अलग से लिया जाएगा। पेंशनभोगियों को महंगाई राहत प्रदान करने संबंधी अन्य प्रावधान, जैसे कि रोजगार/पुनर्नियोजन के दौरान महंगाई राहत का विनियमन, एक से अधिक पेंशन प्राप्त होने की स्थिति में महंगाई राहत का विनियमन आदि अपरिवर्तित रहेंगे।
सरकार ने राज्य सरकार के नियमित चतुर्थ श्रेणी यानि ग्रुप-डी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर जारी के आदेश दिए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार कुल बकाया राशि का 20,000 रुपये नकद भुगतान अक्तूबर में हर कर्मचारी को किया जाएगा। वहीं 17 सितंबर 2022 के पत्र में उल्लेखित बकाया राशि की अनुमति के संबंध में अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
प्रधान सचिव वित्त ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, सभी मंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में एक चिट्ठी भेजी है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। यह एरियर हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विसेज संशोधित वेतनमान नियम 2022 के तहत देय होगा। इससे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60-60 हजार रुपये दे दिए गए थे और इससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एरियर के 80-80 हजार रुपये मिल चुके होंगे।