शिमला-25 सितंबर. प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी है। वहीं दो राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसी तरह दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी अभिषेक एसडीपीओ अंब लगाया गया है। इसी तरह गौरवजीत सिंह को एसडीपीओ करसोग व मेहर पंवर को एसडीपीओ परवाणू तैनात किया गया है। वहीं, एचपीएस अधिकारी डाॅ. वसूधा सूद को डीएसपी दूसरी आईआरबी सकोह व प्रणव चाैहान को डीएसपी छठी आईआरबी धाैलाकुआं तैनात किया गया।