शिमला-06 जनवरी. प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। सरकार ने डीआईजी मोहित चावला को प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कालेज (पीटीसी) डरोह कांगड़ा लगाया है। डीआईजी ओमापति जम्वाल को डीआईजी पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला लगाया है। इसी तरह एचपीएस वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला लगाया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज शिमला लगाया है। तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है। साल 2012 बैच के HPS एवं तैनाती का इंतजार कर रहे खजाना राम को डीएसपी 4-आईआरबीएन बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगाया है।