शिमला-18 मार्च.हिमाचल प्रदेश पेंशनर संघ ने प्रदेश सरकार के बजट को पेंशनर्स को विभाजित करने वाला बजट बताया है। संघ के महासचिव सुभाष वर्मा ने कहा कि सरकार ने 15 मई से 70 -75 आयु वर्ग को एरियर देने की बात कही है जो जो पेंशनर्स को विभाजित किए जाने की नीति पर आधारित है। हम इसकी आलोचना करते हैं। एरियर सभी पेंशनर्स को मिलना चाहिए। और महंगाई राहत की मात्र 3 प्रतिशत का प्रावधान है, जबकि 11 प्रतिशत देय है। इससे पहले 8 प्रतिशत दिया जाना है, जो कि जुलाई 2023 तथा जनवरी 2024 से बकाया है। यह पेंशनर्स से मजाक है। इसके अलावा बजट में हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना और बेरोजगारों को फूड वेन के लिए 50 करोड़ का प्रावधान स्वागत योग्य है। आयुष पायलट प्रोजेक्ट के तहत शिमला व पपरोला में पंचकर्मा शुरू किए जाने का प्रावधान तो है लेकिन दुर्भाग्य है कि आयुर्वेद अस्पताल, डिस्पेंसरी में डाक्टर उपलब्ध नहीं है। खाली पदों को भरने बारे में बजट में प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बजट में नशा निवारण करने के लिए भी कोई प्रावधान नहीं है।