शिमला-05 जून.संजौली में किराये के मकान में बुजुर्ग व्यक्ति मृत मिला है। मृतक की पहचान संजीव गुप्ता निवासी गांव व डाकखाना दाड़लाघाट, अर्की, जिला सोलन, हाल रिहाइश सीता भवन संजौली (59) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह सवा दस बजे पुलिस को सूचना मिली की शर्मा बेकरी के नीचे ग्राऊंड फ्लोर के कमरे से बहुत बदबू आ रही है। इस सूचना पुलिस बकी टीम मौके पर पहुंची। छानबीन में पता चला कि सीता भवन के धरातल मंजिल में संजीव गुप्ता किराये के कमरे में रहते है, जो कभी कभी दाड़लाघाट रहते हैं। पुलिस की टीम और शिकायतकर्ता सुबोध संजीव गुप्ता के किराये के कमरे के आगे वाले कमरे के पास पहुंचे तो यह कमरा खुला। भीतर जाने पर संजीव गुप्ता उपरोक्त बेसुध पड़े थे। उनका चेहरा काला पड़ चुका और शरीर फूल चुका था। इसके बाद उनके परिजनों से संपर्क किया गया।