शिमला-03 मई. राजधानी शिमला के उपनगर संजौली स्थित एक निजी स्कूल में एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के लापता होने से हड़कंप मच गया है। छात्रा शुक्रवार सुबह समय पर स्कूल आई थी और क्लास के दौरान टीचर से टॉयलेट जाने की अनुमति लेकर निकली मगर काफी देर बाद भी वह क्लास में वापस नहीं लौटी। इससे चिंतित होकर टीचर ने यह बात स्कूल प्रशासन को बताई।
सूचना मिलते ही मोनाल पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा ने तुरंत छात्रा की मां और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि छात्रा ने किसी से कुछ कहे बिना स्कूल परिसर छोड़ दिया और इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है।
पुलिस ने IPC की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। पुलिस स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, ताकि छात्रा की अंतिम गतिविधि का सुराग लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि छात्रा की तलाश प्राथमिकता पर है और शहर भर में सूचना प्रसारित की गई है। अब तक छात्रा के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है और परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।