शिमला-27 अक्टूबर. राजधानी शिमला के संजौली कॉलेज के समीप रविवार दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है।
सूचना के अनुसार गाड़ी बाइक में टक्कर की घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे पेश आई है । जब हिमाचल नंबर HP28 -3425 गाड़ी संजौली की तरफ व HP 03 C2751 की बाइक संजौली से लकड़ बाज़ार की तरफ जा रही थी। दोनों संजौली कॉलेज के समीप पहुंचने पर आपस में टकरा गए और इसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया और उसने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान विक्रांत उम्र 28 वर्ष पुत्र देसराज गांव गवार, डाकखाना बागी, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को पोर्स्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल हादसे कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार हादसे का कारण हो सकता है।