शिमला-13 अगस्त. श्रीखंड की पहाड़ी में बुधवार शाम के समय एक बार फिर बादल फटा है. बादल फटने से बागीपुल, गानवी से लेकर बठाहड़ तक तबाही मची है. बादल फटने से 6 गाड़ियां बहने व चार कॉटेज बहने की सूचना है.
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल और तीर्थन घाटी में बादल फटा है. प्रशासन की टीम मौके की और रवाना हो गई है और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कॉटेज और गाड़ियां पानी में बह गए हैं.
जानकारी के मुताबिक श्रीखंड की पहाड़ी में बुधवार शाम के समय अचानक बादल फट गया. बादल फटने से क़ुर्पन खड्ड का बहाव काफी तेज हो गया.लेकिन स्थानीय लोगों की मुस्तैदी के चलते तुरंत बागीपुल बाजार को खाली करवाया गया. वहीं, खड्ड के किनारे पानी के चलते नुकसान हुआ है.पानी के तेज बहाव में लकड़ियां बहकर आई हैं.
इसके अलावा बंजार की तीर्थन घाटी के बठाहड की पहाड़ी पर भी बादल फटा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी लोगों को नदी नालों से दूर रहने के बारे में निर्देश जारी किए हैं. वहीं, फिलहाल बादल फटने की घटना से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन नदी किनारे बनाए गए चार कॉटेज को नुकसान हुआ है. इसके अलावा चार गाड़ियां भी पानी में बह गई है. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है. कुल्लू डीसी ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है किया है कि आगामी दो दिनों तक घाटी में येलो अलर्ट किया गया है. ऐसे भी लोग नदी नालों का रुख बिल्कुल भी ना करें.
उधर, श्रीखंड में फ़टे बादल का असर नंती व गानवी खड्ड में भी बाढ़ आई है जिसके चलते गानवी खड्ड में एक HRTC बस,एम्बुलेंस व पुल बहने का समाचार है बाढ़ आने से खड्ड किनारे सभी घरों में पानी घुसा है लेकिन किसी तरह के जान का कोई नुकसान नहीं है.क्षेत्र में बिजली व पानी व सड़क अवरुद्ध हुई है.