Advertise with Click Khabar :- 82195-32005Boost your business with targeted ads on Himachal’s leading news platform.
Homeताजा खबरBreaking: श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुआ शुरू

Breaking: श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हुआ शुरू

शिमला-19 जून.श्री खण्ड महादेव यात्रा जिला प्रशासन कुल्लू व श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट निरमण्ड द्वारा 10 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है। जिसके लिए आनलाईन पॅंजीकरण शुरू हो चुका है। इच्छुक व्यक्ति https://shrikhandyatra.hp.gov.in/ में login कर पॅंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। तथा यात्रा की अवधि के दौरान प्रतिदिन अधिकतम 800 श्रद्धालु ही पंजीकरण करवा सकते है। इसलिए इच्छुक श्रद्धालु अपना ऑनलाइन पंजीकरण समय पर करवा ले। यात्रा के दौरान बैस कैम्प मे आफलाईन पॅंजीकरण केवल ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ केस में ही स्वीकार्य होगा। इसलिए पंजीकरण समय रहते करने की सलाह दी जाती है।
पंजीकरण शुल्क, यात्रा न करने की सूरत या फिर मेडिकल में अनफिट रहने पर या फिर आपदा /विपरित परिस्थिति में यात्रा निरस्त होने पर, वापिस नहीं हो पायेगा। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट, यात्रा के दौरान श्रदालुओं की सुरक्षा व सुविधा प्रदान करने के लिए पूरा प्रयास करेगी। अधिक जानकारी के लिए आप https://shrikhandyatra.hp.gov.in/ में login कर सकते है। सभी से अनुरोध है कि यात्रा की अधिकारिक तिथियों (10 जुलाई से 23 जुलाई 2025) के दौरान ही यात्रा मे आऐं। जो श्रद्धालु उपरोक्त आधिकारिक तिथियों के अलावा अन्य तिथियों में यात्रा करते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img