शिमला-19 दिसंबर. राजधानी शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हैं । अब कार पार्किंग में खड़ी कार से भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ताजा मामला शिमला लिफ्ट पार्किंग का है जहां एक कार से चोरों ने कार में रखा बैग उड़ा दिया। पुलिस में दी गई शिकायत में कसौली के राजिंद्र सिंह ठाकुर और पवन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि वह दोनों कसौली से शिमला आए थे। उन्होंने अपना वाहन (एच.पी.15 डी.0090) को लिफ्ट की पार्किंग में पार्क किया था। कार को पार्किंग में पार्क करने के बाद सुबह 11 बजे के आसपास वह पर्यटन निगम की लिफ्ट से मालरोड गए, जब वह वापस लौटे तो देखा कि कार की खिडक़ी का शीशा खुला था और कीमती दस्तावेजों से भरा बैग चोरी हो गया था, उन्हें संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसे चोरी कर ले गया है।
पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 305 (सी) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर इस मामले में सीसीटीवी को खंगाल रही है।