शिमला-07 नवंबर. शिमला जिला के सुन्नी थाना क्षेत्र के तहत एक सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.15 वर्षीय नाबालिग छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है जिसने स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले अध्यापक पर छेड़खानी के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने आरोप लगाया है कि अध्यापक द्वारा उसे अश्लील हरकतें कर छेड़खानी भी की गई. इसके बाद छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने साथ पढ़ने वाली अन्य छात्राओं को दी और शिक्षक के खिलाफ स्कूल प्रबंधन को शिकायत दी.
छात्रा की शिकायत के बाद स्कूल की सैक्सूअल हरासमेंट कमेटी ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी. जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सुन्नी थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई.
उधर, पुलिस ने प्रवक्ता के खिलाफ यौन उत्पीड़न पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (1) व पोक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.