शिमला-21 दिसंबर. राजधानी शिमला में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की मां ने अपने पड़ोसी व्यक्ति पर ही दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। मामला शिमला के कृष्णानगर का है जहां एक मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है । शिकायत में पड़ोसी व्यक्ति पर शादी का देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाना सदर पुलिस ने 167/24 धारा 65(ए) 115(2) 351(2) 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया। महिला ने पड़ोसी समीर छपरा पर नाबालिक बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।