शिमला-14 नवंबर. शिमला में एक महिला ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। छोटा शिमला पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला कर जांच शुरू कर दी है। शिमला निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम वह अपनी एक सहेली के साथ छोटा शिमला स्थित अपने दफ्तर से निकलकर बच्चे के लिए कपड़े खरीदने बाजार जा रही थी। उसी समय ओक ओवर की दिशा से आ रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और कहा कि अब मैं कोर्ट से फ्री हो गया हूं, तुम सबको देख लूंगा। यह सुनकर वह डर गई।
महिला के मुताबिक़ आरोपी ने उसे धमकी भी दी और पहले भी वो कई बार धमका चुका है। महिला की इस शिकायत के आधार पर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।