शिमला-16 जनवरी. हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिमला के रिज पर होगा। यहां पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत और ध्वजारोहण करेंगे। कुल्लू में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, लाहौल स्पीति में डिप्टी स्पीकर विनय कुमार, ऊना में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, चंबा में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, हमीरपुर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराएंगे।
किन्नौर जिला में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, सिरमौर के नाहन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, बिलासपुर में पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, सोलन में टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी और कांगड़ा में खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह, फाइनेंस कमीशन के चेयरमैन नंदलाल, टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष आरएस बाली,डिप्टी चेयरमैन स्टेट प्लानिंग बोर्ड भवानी सिंह पठानिया इत्यादि शिमला के रिज पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।