शिमला-15 अप्रैल.राजधानी शिमला में देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदली। आसमान में एकाएक काले बादल आए और बिजली कड़कते हु जोरदार बारिश शुरू हुई। अचानक बारिश से मॉल रोड़ और आसपास घूम रहे लोग बारिश में भीग गए। उधर,मौसम विभाग ने प्रदेश के कई भागों में छः दिनों तक माैसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान बढ़ने के आसार हैं। राज्य के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। मैदानी जिला ऊना में अधिकतम तापमान फिर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15, 17 और 18 मई को राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। 16 मई को राज्य के मध्य पहाड़ी, ऊंचे क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 19 से 21 मई तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं अगले 4 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।