शिमला-11मार्च. शिमला पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) और हज़ारों रुपये की नकदी के साथ एक होमस्टे से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं और बीते चार-पांच दिनों से छोटा शिमला स्थित एक होम स्टे में ठहरे हुए थे। पुलिस को इनके पास से 4.32 ग्राम चिट्टा और कुल 35700 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार 10 मार्च की देर शाम पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि इलाके के एक होम स्टे में ठहरे दो युवक चिट्टा बेचने के धंधे में लिप्त हैं और यदि तुरंत छापा मारा जाए तो भारी मात्रा में चिट्टा बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना देरी किए होम स्टे में दबिश दी।
कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को 4.32 ग्राम चिट्टा और एक टोपी में रखे 35,700 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकुल खुराना (30) पुत्र इंद्रजीत खुराना निवासी फरीदकोट, पंजाब और राजकुमार (19) पुत्र लखवीर सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे चिट्टा कहां से लाते थे और किसे बेचते थे।
बहरहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इनके अन्य साथी भी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है। एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।